इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश कहर ढ़ा रही है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात है। ऐसे में राजस्थान के सभी जिलों में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, इसके असर से अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। गुरुवार को जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, फलोदी में 2 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई। जालौर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो रहे है।
आज यहां हो सकती हैं बारिश
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 4 जुलाई को जयपुर, दौसा और टोंक जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी वर्षा दर्ज की गई. सीकर में सर्वाधिक 22.0 मि मि वर्षा दर्ज की गई. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
pc - dd news
You may also like
व्यापक विरोध के कारण दिल्ली सरकार ने वापस लिया पुरानी गाड़ियों को हटाने का फैसला : सौरभ भारद्वाज
बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
ये दुर्भाग्य है कि राजनीति का आधार मज़हब है- उस्ताद अमजद अली ख़ान
ED की दस्तक से ठंडा पड़ा ब्याह का माहौल! करोड़ों की शादी छोड़कर फरार हुए दूल्हा-दुल्हन, यहां देखिये वायरल वीडियो
भारत की अंतिम 3 टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह फिर बाहर