इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू होने जा रहा है। वैसे इस मैच मेें रवींद्र जडेजा भी खेल रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में दिलेरी दिखाते हुए उस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था। इधर जडेजा केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में 454 रन बनाए हैं, अगर वह केनिंग्टन ओवल में 176 रन और बना लेते हैं तो वह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने 84 टेस्ट की 126 पारियों में 3824 रन बनाए हैं। वह 4000 रन के आंकड़े से 176 रन दूर हैं, उनके नाम टेस्ट में 330 विकेट दर्ज हैं। अगर वह आखिरी टेस्ट मैच में चार हजार रन पूरा करने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट में 4000 रन और 300 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
PF Account Tips- PF अकाउंट से इन कार्यों के लिए निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स
Home Making Tips- क्या आप नया घर बना रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा