अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को हरा फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा भारत, जाने दोनों का...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में दो बार पाकिस्तान को हरा चुकी भारतीय टीम के हौसले अभी बुलंद है। अपने सुपर-4 अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने की होगी।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए उतना चुनौतीपर्ण नहीं होने वाला है,एक तो भारत टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ उसका रिकॉर्ड भी दमदार है, बांग्लादेश अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को सिर्फ एक मैच में ही हरा पाया है।

भारत और बांग्लादेश ने साल 2009 से अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 मैच भारत के पक्ष में रहे, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश जीत सका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते। बांग्लादेश ने नवंबर 2019 में भारत के विरुद्ध पहली और इकलौती बार टी20 मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद से भारत ने इस टीम के खिलाफ लगातार 8 टी20 मुकाबले जीते।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें