इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं, अभी बिहार में सबसे बड़ा त्योहार छट मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग दूर-दूर से एक दूसरे के घरों पर खरना का महा प्रसाद पाने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री भी एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे। सीएम नीतीश ने चिराग के घर पहुंच कर खरना का माह प्रसाद ग्रहण किया।
दिखाता हैं एकजुटता
वैसे नीतीश का चिराग के घर पहुंचना एनडीए में शामिल नेताओं की एकजुटता तो दिखाता है। हालांकि कुछ महीने पहले बिहार में एक के बाद एक हो रही हत्याओं पर चिराग ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाला उठाया था और उनके निशाने पर नीतीश कुमार थे, चिराग ने तब कहा था कि बिहार में पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं।
पहुंचे चिराग के घर
फिलहाल चुनावी माहौल के बीच नीतीश कुमार का चिराग के घर पहुंचकर छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण करना बड़ा राजनीतिक संदेश भी है। अभी तक एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा पूछे जाने पर चिराग यही कहते थे कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह चुनाव के बाद विधायक चुनेंगे। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चिराग के घर नीतीश के पहुंचने से शायद चिराग की टोन नीतीश के प्रति अधिक सॉफ्ट होगी। अभी हाल ही में चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम अपने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं।
pc- oneindia.com
You may also like

मैं, तुम और वो आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड... लिव इन पार्टनर ने क्यों ली UPSC छात्र की जान, पुलिस के खुलासों से हर कोई दंग

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

CNG वर्जन में लॉन्च हुई ये धांसू 7 सीटर कार, साथ में मिलेगी 1 लाख किमी तक की वॉरंटी

पुजारी ने तकिये से दम घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?

'पेज 3' एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने फैंस का जताया आभार, जल्द करेंगी कमबैक





