इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना अब अपने अंतिम चरण में है, भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आपने इस महीने में पूजा पाठ खूब किए है। सावन के तीन सोमवार निकल चुके हैं और अब आखिरी सोमवार आने वाला है। आखिरी सोमवार है तो इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सावन का आखिरी सोमवार कब है? और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
कब है सावन का आखिरी सोमवार?
सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ब्रह्म और इंद्र योग का संयोग बनने वाला है। ऐसे में भक्त पूरे दिन कभी भी पूजा कर सकते हैं। हालांकि ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना सबसे उत्तम माना जाता है।
जलाभिषेक मूहुर्त
पंचांग के अनुसार, सावन के आखिरी सोमवार के दिन जलाभिषेक का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। साथ ही अभिजित मुहूर्त दोहपर 02.42 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 03.36 मिनट पर समाप्त होगा। इस दिन अमृत काल शाम 05.47 मिनट से लेकर शाम 07.34 मिनट तक रहेगा।
pc- amar ujala
You may also like
'वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने' के तेजस्वी यादव के दावे के बाद निर्वाचन आयोग ने उठाया ये क़दम
न सचिन, न गेल! तो आखिर कौन? देखें एबी डिविलियर्स की ऑलटाइम फेवरेट आईपीएल XI
महाराष्ट्र के इस नए क़ानून को कहा जा रहा असहमति दबाने का हथियार, क्या 'ख़ास विचारधारा' है निशाना?
महिला क्रिकेट में ऐतिहासिक जीत: चीन की टीम 14 रनों पर ऑल आउट
मोर्ने मोर्कल ने कान में ऐसा क्या कहा... मोहम्मद सिराज ने पिच पर गाड़ा झंडा, खड़े-खड़े चित हो गया अंग्रेज