अगली ख़बर
Newszop

ind vs wI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया क्लिन स्वीप, 7 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पांच दिन तक भारत का सामना किया लेकिन आखिरी में पांचवें दिन 7 विकेट से हार गई और भारत ने मैच जीत लिया। इसी के साथ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

मैच में आठ विकेट (5+3) लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच तो रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पारी की हार टालते हुए वेस्टइंडीज ने चमत्कारिक रूप से वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाने हुए भारत को सात विकेट से जीत दिलाई। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक बनाए थे।

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया था, वेस्टइंडीज के खिलाफ ये भारत की लगातार 10वीं जीत है।

pc- espncricinfo.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें