Next Story
Newszop

Jokes: शराब की लत से परेशान एक शराबी डॉक्टर के पास गया और बोला, डॉक्टर साहब मेरी शराब छुड़ाओ... डॉक्टर: रोजाना कितनी पीते हो? शराबी: चार पैग, पढ़ें आगे...

Send Push

Joke 1:

पत्नी - अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूं
पति- पगली, खून के रिश्तों में शादियां कहां होती हैं
इस जवाब के बाद पति अब आईसीयू में भर्ती है.

Joke 2:

एक आदमी की मौत के बाद उसका दोस्त उसकी

पत्नी के पास आया और बोला…

दोस्त- क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं?

पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नहीं है,

कब्रिस्तान वालों से पूछ लो.

image

Joke 3:

एक शराबी और उसकी बीबी रात को सो रहे थे। आधी रात को
अचानक पति की चीख सुनकर पत्नी की आंख खुल गई।
उसने पति से पूछा- क्या बात है ?
पति बोला - कुछ नहीं, मेरी कमीज नीचे गिर गई थी।
खीझ कर पत्नी बोली- तो इतनी जोर से क्यों चीखे ?
पति बोला - उस कमीज के अन्दर मैं भी था ।

Joke 4:

शराब की लत से परेशान एक शराबी डॉक्टर के पास गया और बोला,
डॉक्टर साहब मेरी शराब छुड़ाओ...
डॉक्टर: रोजाना कितनी पीते हो?
शराबी: चार पैग।
डॉक्टर : धीरे-धीरे एक पैग कम कर दो।
एक हफ्ते बाद... डॉक्टर: अब कितनी शराब पीते हो?
शराबी: तीन पैग।
डॉक्टर: अब एक पैग और कम कर दो।
दो हफ्ते बाद... डॉक्टर: अब कितनी पीते हो मेरे भाई। शराबी: सर दो पैग।
डॉक्टर: बस अब एक पैग और कम कर दो।
शराबी उदास होकर: सॉरी डॉक्टर, पूरी बोतल को एक पैग में कैसे खत्म कर सकता हूं।

image

Joke 5:

पप्पू स्कूल में गधा लेकर आया

टीचर- ये गधा क्यों लेकर आये हो?

पप्पू- आप ही तो कहती हैं कि मैंने बड़े-बड़े गधों को

इंसान बनाया है…तो मैंने सोचा इनका भी भला हो जाए

Loving Newspoint? Download the app now