इंटरनेट डेस्क। सिंगर हनी सिंह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन इस बार वो फिर से एक और विवाद में फंसकर सुर्खियों में आ गए है। जानकारी के अनुसार हाल ही में हनी ने शो करने से मना कर दिया और वो भी सिक्योरिटी वजह से। दरअसल, हनी सिंह एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन क्योंकि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड्स को वहां जाने नहीं दिया तो लास्ट मिनट पर उन्होंने बैकआउट कर दिया।
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को मोहाली में यह अवॉर्ड शो होने वाला था। अवॉर्ड शो में जब सेलेब्स आने लगे तब हनी सिंह की टीम को गेट पर रोक दिया क्योंकि उनकी काफी बड़ी सिक्योरिटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑर्गेनाइजर्स की खुद की अपनी सिक्योरिटी थी उस वक्त मौजूद और लोकल पुलिस ने भी आयोजन स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोटोकॉल के हिसाब से ऑर्गेनाइजर्स ने ग्राउड पर एक्स्ट्रा मेंबर्स को आने नहीं दिया। हालांकि हनी सिंह अपनी सिक्योरिटी के साथ जाना चाहते थे। ऑर्गेनाइजर्स ने उनकी मांगों को समझा और उनका सम्मान किया, लेकिन ओवरऑल सिक्योरिटी के प्लान से वह सहमत नहीं थे। इस वजह से फिर हनी सिंह वेन्यू छोड़कर चले गए और परफॉर्म करने से मना कर दिया।
pc- republicbharat.com
You may also like
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे`
गुरुग्राम : ईडी ने बीपीटीपी लिमिटेड के खिलाफ फेमा उल्लंघन मामले में कसा शिकंजा
जरूरी नहीं हर मुद्दे का समाधान आंदोलन से हो, बातचीत है अच्छा विकल्प : मुफ्ती वजाहत कासमी
गुजरात में गणेशोत्सव के बीच गरबा की तैयारियां, 'बाबा वेंगा' अंबालाल पटेल ने की टेंशन बढ़ाने वाली भविष्यवाणी
'द बंगाल फाइल्स' स्टार अनुभा अरोड़ा ने की विवेक रंजन की तारीफ, बताया कैसे की अपने किरदार की तैयारी