PC: Bharat Express
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष दिवाली के बाद कई ग्रह गोचर और राजयोग बनेंगे। इनमें बुध और शुक्र की युति से बनने वाला लक्ष्मी-नारायण राजयोग भी शामिल है। इस राजयोग का प्रभाव नवंबर माह में वृश्चिक राशि पर पड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के बाद कुछ राशियों का भाग्य चमकेगा। करियर में उन्नति और आय में भारी वृद्धि की भी संभावना है। आइए देखें कि इस बार किन राशियों को इसका लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए लक्ष्मी-नारायण राजयोग लाभकारी रहेगा। क्योंकि यह राजयोग उनके लग्न भाव पर बनेगा। इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। व्यावसायिक क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे। जिससे पहले से रुकी हुई परियोजनाएँ फिर से गति पकड़ सकेंगी।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए लक्ष्मी-नारायण राजयोग शुभ समय रहेगा। क्योंकि यह राजयोग उनके चतुर्थ भाव पर बन रहा है। इस दौरान भौतिक सुख प्राप्त होंगे। वाहन या संपत्ति प्राप्ति की संभावना रहेगी। व्यवसायियों को नए सौदे या साझेदारी के अवसर मिलने की संभावना है।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए लक्ष्मी-नारायण राजयोग भी लाभकारी रहेगा। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने की अधिक संभावना है। इसी प्रकार, किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। छोटी या लंबी यात्रा का भी अवसर मिल सकता है।
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल