अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का आज अंता में करेंगे रोड शो, कल वसुंधरा राजे ने संभाला था मोर्चा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बांरा की अंता सीट पर उपचुनाव होने जा रहा हैं, इसके लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को परिणाम आएंगे। लेकिन उसके पहले यहां चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने यहां डेर डाल दिया है। अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है। जहां एक ओर कांग्रेस ने अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं भाजपा ने भी बड़े दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है।

दिग्गज उतरे मैदान में
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को यहां एक रोड शो किया है, वहीं अब 6 नवंबर यानी के आज सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे, सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं, इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी।

सीएम आज पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

pc - etv bharat

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें