इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम की और से जुझारू बल्लेबाजी देखने को मिली। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया,जो इंग्लैंड में इससे पहले कोई भी एशियाई खिलाड़ी नहीं कर सका था।
रवींद्र जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा
मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने इस मैच में 31 रन बनाते ही इतिहास रच दिया और एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के साथ-साथ 30 विकेट भी हासिल किए हैं। उनकी गेंदबाजी में पहले से ही 30 विकेटों का आंकड़ा पार हो चुका था।
वहीं, गैरी सोबर्स के बाद वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में नंबर 6 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हुए 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 50 रन का आंकड़ा भी छुआ।
pc- espncricinfo.com
You may also like
खाने में तेल, चीनी की अधिकता और शराब के सेवन से बढ़ रही फैटी लिवर की समस्या
डिजिटल अरेस्ट स्कैम: 75 वर्षीय को 23.56 लाख का चूना लगाने वाला साथी गोवा से गिरफ्तार
टेलर स्विफ्ट का नया म्यूजिक वीडियो: प्रेम और काम का संतुलन
प्रभात रैली के माध्यम से लोगों को विश्व बाघ दिवस पर किया गया जागरूक
कोरबा : डिजिटल कोरबा की ओर बढ़ता हर कदम – तकनीक से जुड़ता हर नागरिक