इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी का बहुत ही बड़ा महत्व है। इसे प्रबोधिनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है, मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और इसी समय से धरती पर शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्य जो चातुर्मास के दौरान स्थगित रहते हैं। तो जानते हैं देवउठनी एकादशी के बारे में।
देव उठनी एकादशी 2025 की तिथि
देव उठनी एकादशी कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ रही है, वैदिक पंचांग के अनुसार, यह व्रत 1 नवंबर 2025 को सुबह 9.11 बजे से आरंभ होगा और 2 नवंबर 2025 को सुबह 7.31 बजे समाप्त होगा। आम भक्त 1 नवंबर को इसे मनाएंगे।
देव उठनी एकादशी 2025 का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.50 से 5.41 बजे तक
विजय मुहूर्त दोपहर 1.55 से 2.39 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 5.36 से 6.02 बजे तक
निशिता मुहूर्त रात 11.39 से 12.31 बजे तक
pc- jagran
You may also like
गुरुवार के दिन इन गलतियों से बचें, वरना होगी आर्थिक हानि!
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
जावेद हबीब पर धोखाधड़ी के आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल` चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
हमास ने दो और बंधकों के शव लौटाए, बाकी शव लौटाने के लिए और समय मांगा