Next Story
Newszop

Jokes: पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था, बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है? तो पप्पू ने दिया ऐसा जवाब... पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

बाप अपने बेटे से…

बाप- तुम सिगरेट पीते हो?

बेटा- नहीं पापा, मैंने तो आजतक छुआ तक नहीं है

बाप- तो ये ले 10 रुपये और मेरे लिए एक गोल्ड फ्लेक ले आ

बेटा- 2 रुपये और दो..12 की आती है

दे चप्पल…दे चप्पल

साला…बाप को उल्लू बनाता है

Joke 2:

हिन्दी टाइपिंग में शुरु से ही कमजोर था.

पर आज तो मुझसे ज्यादा गड़बड़ हो गयी.

बीवी को message भेज रहा था…

प्रियतमा की जगह प्रेतात्मा टाइप कर सेन्ड कर दिया.

सुबह से भूखा हूं…चाय भी नहीं मिली पीने को…

image

Joke 3:

पिता- बेटा क्यों रो रहे हो?

मुझे बताओ मैं तुम्हारा दोस्त हूं न बताओ?

बेटा- कुछ नहीं यार आज चॉकलेट ज्यादा मांग लिया

तो तेरी आइटम ने बजा डाला

Joke 4:

पप्पू (चिंटू से)- पता है मुझे खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?

चिंटू- कब भाई?

पप्पू- जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो और पीछे से टीचर आकर

कहे “कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है”

कसम से सीना चौड़ा हो जाता है..

image

Joke 5:

आज बड़े दिनों के बाद गीले हाथ पोछने के लिए रूमाल खरीदा
तो पैंट का पिछवाड़ा बोल पड़ा.. 'कौन सी गलती हो गई साहेब हमसे, जो सौतन उठा लाऐ

Joke 6:

पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा गीला था.

बीवी- आप का पायजामा गीला क्यों है?

पप्पू- क्योंकि टॉयलेट में लिखा है ‘शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकालें’

Loving Newspoint? Download the app now