इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। मानसून सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही कार्यवाही आगे बढ़ी, कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सदस्य सदन में “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाने लगे और हाथों में तख्तियां लहराकर विरोध जताया।
स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को शांत रहने की अपील की, लेकिन हंगामा थमता नहीं दिखा। नाराज स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि “सदन की गरिमा रखिए। यह कोई चौराहा या बाजार नहीं है, यहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी।” उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग उचित नहीं है और जिम्मेदार विपक्ष को अपनी भूमिका समझनी चाहिए।
इसी बीच भाजपा विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने जवाब में सदन में “गालीबाज राहुल गांधी” के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्पीकर को भाजपा विधायकों को भी टोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि सदन चलाना है, आप तो ऐसा मत कीजिए। हंगामे के बीच कार्यवाही को पहले दिन ही बुधवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
pc- patrika news
You may also like
EPFO: खाते से पैसा निकालना होगा आसान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उठाने वाला है ये कदम
दूल्हे` ने शादी के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
Health Tips- खाली पेट अखरोट खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
Health Tips- क्या आपका पेट अक्सर भारी रहता हैं, जानिए कैसे करें इसे हल्का
शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है इस चीज का सेवन