Next Story
Newszop

Trump: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोल ट्रंप, भारत और पाकिस्तान रूक जाएं, मैं कर सकता हूं मदद

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान से लड़ाई रोकने की अपील करते हुए उन्हें मदद की पेशकश की। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं चाहता हूं कि वे रुकें” एएफपी ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि अमेरिका के दोनों देशों के साथ दोस्ताना संबंध हैं और वह चाहते हैं कि तनाव बातचीत और कूटनीति के माध्यम से सुलझे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने आगे कहा और अगर मैं कुछ भी मदद कर सकता हूं, तो मैं वहां रहूंगा” ट्रंप की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान के तुरंत बाद आई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में भारत के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पलटवार करने की कसम खाई थी।

गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार अल सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

pc- BBC

Loving Newspoint? Download the app now