PC: Newstrack
रेल से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है। जिसमें आप घर बैठे, कार में, EMI के ज़रिए रेल से यात्रा कर सकेंगे। काशी गंगा सागर तक देश के कई तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए एक टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
IRCTC यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक यात्रा के लिए अलग-अलग पैकेज पेश करता है। अब एक बार फिर तीर्थयात्रियों के लिए तीर्थ स्थलों की आसानी से यात्रा करने के लिए एक नए पैकेज की घोषणा की गई है। जिसमें आप काशी विश्वनाथ से रामनगरी अयोध्या और पुरी से गंगासागर तक यात्रा कर सकते हैं और धन्य महसूस कर सकते हैं।
अब यह ट्रेन कब से शुरू होगी और कहाँ-कहाँ दर्शन कराएगी?
अगर आप अयोध्या, वाराणसी, गंगासागर और जगन्नाथ पुरी जैसे कई धार्मिक स्थलों के एक साथ दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC सितंबर में एक खास पैकेज लेकर आया है जिसमें भारत गौरव ट्रेन 13-09-2025 से 22-09-2025 तक आगरा से रात 10 बजे शुरू होगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गया, पुरी, कोणार्क मंदिर, कोलकाता के काली मंदिर, गंगासागर, वैद्यनाथ धाम, अयोध्या के दर्शन कराए जा सकेंगे। इसके अलावा, विष्णुपद मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर, काशी विश्वनाथ, सरयू आरती, हनुमानगढ़ी के दर्शन भी कराए जा सकेंगे।
आप ईएमआई कैसे चुका सकते हैं?
भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करने के लिए पहले टिकट की बात करें तो स्लीपर क्लास में यह 18,460 रुपये और बच्चों यानी 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 17,330 रुपये है। स्टैंडर्ड श्रेणी में थर्ड एसी में बुकिंग के लिए यह 30,480 रुपये और बच्चों के लिए 29,150 रुपये है। अब, आप अपने चुने हुए पैकेज के आधार पर आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध होगी।
You may also like
रज़िया सुल्तान: सौतेले भाई का तख़्तापलट कर जब दिल्ली की पहली मुस्लिम महिला शासक बनीं - विवेचना
2,000 रुपए से ज्यादा के UPI लेनदेन पर लगेगा GST? जानें केंद्र सरकार ने क्या कहा
बिहार: सांप को एक साल के बच्चे ने दांत से काटा, डॉक्टर ने क्या बताया
'सीआरपीएफ जवान की अदम्य वीरता और प्रतिबद्धता प्रेरित करती रहती है', स्थापना दिवस पर बोले खड़गे
शारदा यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा सुसाइड मामले में महिला आयोग हुआ सख्त, यूपी DGP को दिए निर्देश