इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में अभी गर्मी और भी तेज होने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इस दौरान कई जिलों में हीट वेव का असर फिर से तेज हो गया है, मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो सोमवार को राज्य के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में तापमान 41.8 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 43.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, इसके अलावा आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. वही, जोधपुर संभाग में आज से ही हीटवेव तथा पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव में बढ़ोतरी हो सकती है।
pc-aaj tak
You may also like
Delhi: नौशाद ने पहले किशोरी का करवाया धर्म परिवर्तन, फिर किया गंदा काम, अब...
मजेदार जोक्स: तुम हर बात पर हँसते क्यों हो?
दुष्कर्म मामले में देरी से दर्ज मुकदमे में अदालती कार्रवाई पर लगाई रोक
ध्वनि प्रदूषण रोक पर रांची छोड़ अन्य जिलों की नहीं दी रिपोर्ट, हाई कोर्ट नाराज
Chanakya Niti:- पत्नी को खुश रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए कुत्ते के ये 5 गुण. फिर महिला रहती है संतुष्ट ⤙