इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां आपने देखा होगा की शादी तय होने के बाद मंगेतरों का मिलना आम बात है। लेकिन शादी के पहले सुहागरात मना लेना आम बात नहीं है, ऐसा ही मामला अलवर में आया है। यहां एक मंगेतर अपनी होने वाली बीवी से शादी से पहले मिलने पहुंचा, इस बीच घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे, होने वाली दुल्हन भी दूल्हे से मिली, लेकिन दूल्हे ने वहीं पर कांड कर दिया।
ये था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामला राजस्थान के अलवर का हैं जहां शादी के पहले और सगाई के बाद दूल्हा अचानक दुल्हन के घर आ धमका, इसके बाद जोर जबरदस्ती से दुल्हन के साथ संबंध बनाए, इस बात से दुल्हन भड़क गई, जब घर वाले वापस आए तो होने वाली दुल्हन उनके सामने रोने लगी और घर वालों को सारी बात बताई, इस बात पर गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया।
नाबालिग थी दुल्हन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आदर्श नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना 23 जून की है। थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का यह पूरा मामला है, गांव में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी, परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे, इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी। घर के लोग खेत गए हुए थे, कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया, बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया।
pc- jagran
You may also like
जैसलमेर में ACB का भ्रष्टाचार पर वार! हजारों रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया Jodhpur डिस्कॉम का JEN, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
ENG vs IND 2025: 'आप यहां खेलने आए हैं, छुट्टी मनाने नहीं' – गंभीर ने बीसीसीआई के नियम का किया समर्थन
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी '
अगरतला और बेंगलुरु के बीच हमसफ़र एक्सप्रेस की सेवा बहाल