इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी हैं, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात है। सवाई माधोपुर और कोटा में सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है। वहीं पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान समेत कई हिस्सों में इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए आज कई जिलों में स्कूल बंद है।
जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की माने तो अगले 3-4 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
शनिवार को इन जिलों में अलर्ट
वहीं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और बाड़मेर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
pc- patrika
You may also like
फैटी लिवर के लिए अमृत की तरह है घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
CM Rekha Gupta At 99th Annual Fuction Of SRCC : खुद पर हुए हमले के बावजूद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के हौसले बुलंद, कहा-मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत, डरने वाली नहीं हूं
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती
चंपारण सत्याग्रह के प्रणेता पं.राजकुमार शुक्ल की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रकृति की रक्षा करेंगे तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी : राज्यपाल डेका