इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और यहां दोनों टीमों के बीच में 3 वनडे और पांच टी 20 मचों की सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है, वहीं टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नज़र आएंगे।
कैसा रहेगा वनडे सीरीज़ का शेड्यूल ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, दोनों दिग्गज अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज़ का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.00 बजे से शुरू होगा।
पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया सिडनी
कैसा रहेगा टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल ?
वनडे सीरीज़ के बाद बारी होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ की, तो चलिए आपको टी-20 सीरीज़ का भी पूरा शेड्यूल बताते हैं।
पहला टी20 29 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर 2025 भारत vs ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन
pc- espncricinfo.com
You may also like
नीतीश रेड्डी को रोहित शर्मा से मिला कैप, टेस्ट के बाद अब पर्थ में वनडे डेब्यू, क्या हार्दिक पंड्या के लिए बनेंगे खतरा?
धनतेरस बना ऑटो इंडस्ट्री के लिए शुभ! Hyundai की सेल्स में 20% की बढ़ोतरी, Maruti को 50,000 यूनिट पार करने की उम्मीद
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और…` बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड
सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया` ऐसा मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई एक 'ग्लास खुद` के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात