इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर समाप्त हो जाने के साथ ही अब लोगों को सर्दी सताने लगी है। शहरों में भले ही सर्दी कम हो लेकिन गांवों में इसका असर दिखना शुरू हो चुका हैं। हालांकि शहरों में भी सुबह शाम की गुलाबी सर्दी दिखने लगी है। उत्तरी भारत की ओर से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से ये असर ज्यादा दिख रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से बर्फीली इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण ठंडक का अहसास हो रहा है। हालांकि दिन के समय तेज धूप खिलती है लेकिन शाम होते ही ठंडक महसूस होने लगती है।
तापमान में गिरावट
वहीं मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को सबसे ठंडी रात नागौर में रही। नागौर का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 15 से ज्यादा शहर ऐसे हैं जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान में बढोतरी हुई। वहीं बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह में दिन के तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा।
दिखने लगा सर्दी का असर
बुधवार को कई जिलों के तापमान में बढोतरी हुई लेकिन प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां का तापमान सामान्य से नीचे है। दिन और रात्रि दोनों का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। नागौर में रात्रि का तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सीकर का तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर फतेहपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 16.0 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.1 डिग्री तापमान रहा।
pc-danik bhasakar
You may also like
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और हनुमान बेनीवाल में तनातनी का मामला आया सामने, बात पहुंच गई हेलीकॉप्टर तक
Tata ला रही 2 साल में SUV की पूरी 'फौज', Hyundai और Maruti को देगी झटका!
Confirm Tatkal Ticket : दीवाली-छठ में ट्रेन का कन्फर्म सीट चाहिए? ये Tatkal टिप्स अपनाएं और परेशानी से बचे
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों` के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का प्रॉफिट हुआ डबल, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी