इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम साफ बना हुआ हैं और इसके साथ ही गुलाबी सर्दी ने जोर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह के समय बाइक सवार लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में भी ठंड कुछ ज्यादा असर दिखा रही है। नवंबर के महीने की शुरूआत हो चुकी हैं और इसके साथ ही अब तेज सर्दी का दौर भी शुरू हो जाएगा। हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसमें तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में तेज धूप के बावजूद शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लगता है।
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम साफ बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा। तापमान की बात करें, तो बाड़मेर और टोंक के वनस्थली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां सर्दी की शुरूआत हो चुकी हैं। वैसे दीपावली के बाद राजस्थान की हवाओं में प्रदूषण का स्तर खतरनाक दर्जे तक पहुंच गया है।
प्रदूषण भी बढ़ा
दिवाली के कारण प्रदेश की हवाओं में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ चुका है। इससे पहले प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए तैयारियां की थीं, लेकिन वे पर्याप्त नहीं रहीं। दीपावली के दौरान आतिशबाजी और अन्य गतिविधियों से वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है। वहीं आगे के मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहने वाला है और आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के संकेते है। जिसके बाद प्रदेश मे कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है।
pc- bhaskar
You may also like
IND A vs AUS A: पहला अनौपचारिक टेस्ट: ईशान किशन की बेहतरीन सलाह की वजह से इंडिया A ने झटका मेजबान का महत्वपूर्ण विकेट
विधायक रंधावा ने कैंटोनमेंट बोर्ड के वार्ड 2 में ब्लैकटॉपिंग का काम शुरू करवाया
भारत सेवाश्रम संघ ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
बेलागंज विधानसभा सीट उपचुनाव : यहां है त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसके क्या हैं दावे
'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव