इंटरनेट डेस्क। एमपी के ग्वालियर से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांधा से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को मई माह में पुलिस ने बरामद कर लिया था। बालिका ने कोर्ट में बयान में बताया था कि आरोपी ने उसे बांदा में एक घर में बंधक बनाकर रखा और हर दिन उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से पुलिस आरोपी और उसकी मदद करने वाले मुंह बोले मामा की तलाश में लगी हुई थी।
क्या हैं पूरा मामला
जनकारी के अनुसार उटीला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार ईंट भट्टा पर काम करता है। इसी ईंट भट्टा पर आनंद सिंह परिहार भी काम करता था। 1 मई 2025 को जब ईंट भट्टा पर काम करने के बाद परिवार वापस लौटा तो घर पर उनकी नाबालिग बेटी नहीं थी। 16 साल की किशोरी जब घर पर नहीं मिली तो मां-पिता ने रिश्तेदारों से लेकर बेटी की सहेलियों के घर तक पता किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज करवाया।
पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने नाबालिग की तलाश में छानबीन की तो पता लगा कि जिस दिन से नाबालिग लापता है उसी दिन से ईंट भट्टा पर काम करने वाला आनंद सिंह परिहार भी लापता है। इस पर पुलिस ने आनंद की तलाश की और बांदा पहुंची तो वह तो हाथ नहीं आया। लेकिन नाबालिग को पुलिस ने एक घर से बरामद कर लिया। जब बांदा से बरामद नाबालिग के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए गए तो नाबालिग ने कोर्ट में आनंद परिहार पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की बताई थी।
pc- gafirm.com
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूधˈ में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा 10 दिन में फर्क दिखेगा
क्या आपका बच्चा है जीनियस? जानें 5 संकेत
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश