इंटरनेट डेस्क। मिस्र के शहर शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर के पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब आधे घंटे तक संबोधन किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की गैरमौजूदगी के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को महान देश बताया और प्रधानमंत्री मोदी को अपना अच्छा दोस्त करार दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक महान देश है और वहां मेरा एक दोस्त उच्च स्थान पर है, उसने बहुत शानदार काम किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ठीक पीछे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खड़े थे, लेकिन शहबाज शरीफ के हावभाव बिल्कुल ऐसे थे जैसे वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ना हो, अमेरिकी कैबिनेट के मंत्री या सांसद हो जो बस ट्रंप को खुश देखना चाहते हो।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान बहुत अच्छे संबंधों के साथ रहेंगे, इतना कहते ही ट्रंप पीछे शहबाज शरीफ की तरफ मुड़े और शहबाज शरीफ ने बार बार सिर हिलाते हुए हाँ में हाँ मिलायी, जिसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल ट्रंप के यस मैन की लग रही थी।
pc- india today
You may also like
रूसी वैज्ञानिक का कैंसर के लिए प्राकृतिक उपचार: जानें कैसे बनाएं
हद है, आइस्क्रीम के साथ रोटी कौन खाता, अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देख हैरत में पड़े यूजर्स
उत्तरखंड मौसम: चमोली, बागेश्वर-उत्तरकाशी में हल्की बारिश के आसार, पाला पड़ने से बढ़ रही ठंड
मुख्यमंत्री ने की लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक
कोहरे के कारण 90 दिन प्रभावित रहेगी मुरादाबाद रेल मंडल की 26 ट्रेनें