इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और अभी आपको इन वीडियो में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो आपको हैरान कर देती है। कई वीडियो सामने आते रहते है। ऐसे में एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए, यह वीडियो किसी शॉप या ऑफिस का बताया जा रहा है, वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शॉप के काउंटर पर एक युवती बैठी हुई है और ग्राहकों से बात कर रही है, काउंटर पर ही एक साइड में पूजा की थाली रखी थी, जिसमें 500 रुपए के नोट रखे हुए थे।
लड़के ने दिखा दी ये तरकीब
वीडियो में दिखता है कि शॉप में दो युवक आते हैं, शुरुआत में वे सामान्य ढंग से काउंटर पर बैठी लड़की से बातचीत करते हैं, लड़की भी ध्यान से उनकी बात सुनती रहती है, लेकिन इस दौरान दोनों में से एक युवक की नजर पूजा की थाली में रखे पैसों पर पड़ जाती है, उसने धीरे-धीरे थाली को अपनी ओर खिसकाया और बेहद चुपचाप उसमें रखे नोट को निकाल लिया। हैरानी की बात यह रही कि उसने यह सब इतनी सफाई से किया कि वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी।
लड़की थी बातों में व्यस्त
काउंटर पर बैठी युवती सामने खड़े दूसरे युवक से बात करने में व्यस्त थी, वहीं, शॉप में एक और लड़की फोन पर बातचीत कर रही थी और गार्ड साइड में खड़ा दिखाई दे रहा था, लेकिन उन सबके सामने ही चोरी हो गई और किसी को पता तक नहीं चला। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
pc- abp news
You may also like
क्या बिहार के ये प्रोजेक्ट पार लगाएंगे NDA की चुनावी नैया? BJP-JDU ने बनाया इलेक्शन का एजेंडा
दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने
ग़ज़ा: इसराइली हमलों में मारे गए 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी, सेना ने क्या कहा?
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिनेमा जगत में फ्लॉप लेकिन बिजनेस की पिच पर Vivek Oberoi मचा रहे धमाल! इन बिजनेस से खूब छाप रहे पैसा