इंटरनेट डेस्क। गुजरात के कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका के नाना कादिया गांव में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 40 वर्षीय महिला की उसके ही दो बेटों ने गला घोंटकर हत्या कर दी, हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या करने वालों में एक बेटा नाबालिग है, हत्या के कुछ ही घंटों बाद दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।
जताया शक
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने इस घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पूरा परिवार पिछले एक साल से एक खेत पर मजदूरी का काम कर रहा था, घटना की रात खेत के मालिक ने पीड़िता के पिता को फोन कर जानकारी दी कि उनके नाती ने अपनी मां की हत्या कर दी है, जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले पर गला घोंटने के स्पष्ट निशान थे।
नाराज थे दोनों बेटे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस जांच में सामने आया कि बड़ा बेटा 19 साल का है और छोटा बेटा नाबालिग है, दोनों को अपनी मां पर शक था कि उसका किसी के साथ अवैध संबंध है, उनका आरोप था कि मां देर रात किसी से फोन पर बातें करती थी और घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज़ करती थी। ऐसे में शनिवार की देर रात जब उन्होंने मां को फिर से फोन पर बात करते देखा, तो गुस्से में आकर दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
pc - marketresearchintellect.com
You may also like
'आपका खेल खत्म कर देगा AI, अगर...', CEO की सलाह- एक चीज जरूर सीख लें भारत के युवा
EPFO कब वापस ले सकता है PF अकाउंट से निकाला पैसा? मुसीबत में फंसने से अच्छा है पहले ही जान लें कारण
एयर इंडिया और ताइवान की एयरलाइन स्टारलक्स ने किया इंटरलाइन पार्टनरशिप का ऐलान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका
श्रीलंका में अफ्रीकी स्वाइन बुखार को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, उपायों को लेकर अधिसूचना जारी