इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं और इन वीडियो में बहुत कुछ दिख जाता है। ऐसे में आज एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जो हैरान कर देने वाला है। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे क्योंकि इस तरह की चीज आपने मार्केट में बिकते हुए इससे पहले नहीं देखी होगी।
क्या बिक रहा हैं
क्या आपने मार्केट में खीरे के छिलके को बिकते हुए देखे है? अगर नहीं तो इन दिनों इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां एक बंदा खीरे के छिलके को बेचता हुआ नजर आ रहा है, इस वीडियो को बनाने वाला दुकानदार से पूछता है कि खीरे का छिल्का कौन खा रहा है तो वो बोलता है कि आदमी खा रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकानदार बड़े से टोकरे में खूब सारे हरे-हरे छिलके बेच रहा है, जो दिखने में काफी ज्यादा फ्रेश लग रहे हैं।
वीडियो बना रहा शख्स पूछता है दादा, खीरे के छिलके कितने रुपये किलो? इस पर दादा जवाब देते हैं 10 रुपये किलो. वो तुरंत कहता है लगा दो, इसके बाद अंकल एक अखबार का पन्ना लेते हैं और फिर उस पर कुछ छिलके रखते हैं और मसाला डालकर शख्स को पकड़ा देते हैं।
pc- tv9
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज