इंटरनेट डेस्क। राजस्थान हाईकोर्ट ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने टॉप किया है, डेंटिस्ट परमा चौधरी ने तीसरी रैंक हासिल की है। रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं।
परीक्षा की अधिसूचना 9 अप्रैल 2024 को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई थी। आरजेएस की प्रीलिम परीक्षा 23 जून को कराई गई थी जबकि इसकी मुख्य परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित कराई गई थी। प्रीलिम के नतीजे 15 जुलाई को और मुख्य परीक्षा के नतीजे 1 अक्टूबर को घोषित किए गए थे।
राजस्थान जूडिशियल सर्विस परीक्षा में इस साल के परिणामों में महिलाओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किए गए नतीजों में टॉप 10 में 9 लड़कियां हैं, और टॉप 20 में कुल 16 लड़कियां शामिल है।
pc- bhaskar
You may also like
बेलागंज विधानसभा सीट उपचुनाव : यहां है त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए किसके क्या हैं दावे
'मल्लिकार्जुन खड़गे ने माना, कांग्रेस झूठे वादे करती है' : मोहन यादव
महज 13 दिन में 3.66 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया : एआईएमपीबी
IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
इस्कॉन मंदिर : क्विंटलों सूजी के हलवे से बना गिरिराज, देशी-विदेशी भक्तों ने की पूजा