अगली ख़बर
Newszop

Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर व्हाइट हाउस में दीप जलाया। उन्होंने भारतीयों को दीप पर्व पर बधाई दी। इसके बाद ट्रंप ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से आज ही बातचीत की है। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी अच्छी बातचीत हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि हमने व्यापार के बारे में बात की। इसमें उनकी बहुत रुचि है। ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी को महान बताते हुए कहा कि वर्षों से वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले भी ये कहा था कि पीएम मोदी से उनकी बातचीत हुई है। उस वक्त ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी ने भरोसा दिया है कि रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद किया जाएगा। हालांकि, ट्रंप के दावे के बाद उसी शाम भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई। इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर भारत ने रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद न किया, तो उसे ज्यादा टैरिफ चुकाते रहने पड़ेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा भी करते रहे हैं कि उन्होंने ही व्यापार न करने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रुकवाया। ट्रंप के इस दावे को जहां भारत सरकार ने गलत बताया वहीं, पीएम मोदी ने खुद लोकसभा में कहा कि किसी तीसरे देश के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका गया। भारत सरकार ने साफ तौर पर ट्रंप के दावे को ये कहते हुए गलत साबित किया कि पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ के आग्रह पर ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया। खुद पीएम मोदी कह चुके हैं कि अगर पाकिस्तान ने भारत में फिर कोई आतंकी हमला करवाया, तो इसे युद्ध मानते हुए ऑपरेशन सिंदूर फिर शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी ने ये भी साफ कर दिया है कि भारत किसी सूरत में पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करने वाला है।

The post Trump On PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी को महान दोस्त बताकर अब व्यापार पर बातचीत का किया दावा; रूसी तेल के बारे में पहले किए दावे को भारत गलत बता चुका है appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें