वॉशिंगटन। भारत के खिलाफ बोलने में कनाडा के नेता होड़ लेते नजर आ रहे हैं। पहले पीएम रहते जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अनाप शनाप आरोप लगाए थे। अब कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झूठे दावे का समर्थन किया है। अमेरिका के दौरे पर पहुंचे मार्क कार्नी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा कि डोनाल्ड बदलाव पसंद करने वाले राष्ट्रपति हैं। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने इसी दौरान ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर वाले झूठे दावे को भी सही बता दिया।
President Trump and I know that there are areas where our nations can compete — and areas where we will be stronger together.
— Mark Carney (@MarkJCarney) October 7, 2025
We’re focused on building these new opportunities. pic.twitter.com/UmlXtOCLuS
ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात के दौरान मार्क कार्नी ने चापलूसी दिखाने के अंदाज में कहा कि अर्थव्यवस्था में बदलाव, नाटो के साझेदारों के रक्षा संबंधी खर्चे की तरफ प्रतिबद्धता, भारत-पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति के लिए कोशिश और ईरान को आतंक की ताकत के तौर पर कमजोर करना ट्रंप के ही नेतृत्व में संभव हुआ है। मार्क कार्नी ने भारत के बारे में ट्रंप के दावे को तो सही बता दिया, लेकिन वो शायद भूल गए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में खुलेआम कहा था कि भारत ने किसी तीसरे देश के दबाव में पाकिस्तान से सीजफायर नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की गुजारिश की वजह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया।
पीएम मोदी के इस बयान के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 40 से ज्यादा बार ये दावा कर चुके हैं कि कारोबार न करने की धमकी देकर उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया था। ट्रंप के इस दावे के उलट जब भारत ने बयान दिया, तो अमेरिका के राष्ट्रपति इतना भड़के कि उन्होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ ही अन्य भारत विरोधी कदम भी उठाने शुरू कर दिए। डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को बुलाकर लंच दिया और पाकिस्तान पर कम टैरिफ लगाने के साथ ही बलूचिस्तान में मिलने वाले रेयर अर्थ मिनरल्स और कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज कराने का भी वादा किया। मंगलवार को ही ये खबर भी आई कि ट्रंप ने पाकिस्तान को लंबी दूरी तक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने का फैसला किया है। ये हथियार भारत के अलावा भला पाकिस्तान और किसके खिलाफ इस्तेमाल करेगा?
The post Mark Carney Supports False Claim By Trump About India: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने भारत के बारे में ट्रंप के झूठे दावे का किया समर्थन, चापलूसी में ये बातें भी कहीं appeared first on News Room Post.
You may also like
RPSC RAS Result 2025 OUT: राजस्थान आरएएस मेंस रिजल्ट जारी, कटऑफ के साथ देखें रोल नंबर वाइज लिस्ट
क्या खतरे में है ऋषभ पंत की जगह, क्यों मिल रहा है साई सुदर्शन को मौका, गौतम गंभीर के राइट हैंड ने हर सवाल का जवाब दिया
पाकिस्तान में 2025 तक हिंसा में खतरनाक वृद्धि देखी जाएगी: रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी बलरामपुर की नई ऊर्जा क्रांति, लाभार्थी रोहित को बिल के बोझ से राहत
भजनलाल सरकार आपसी खींचतान और घोषणाओं तक सीमित, समस्याएं जस की तस: सचिन पायलट