लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने साल 2017 में सत्ता संभाली थी। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के साथ ही यूपी पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की छूट मिली थी। नतीजे में बीते 8 साल में यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है। यूपी पुलिस ने 2017 से 2025 में अब तक 238 बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक यूपी पुलिस ने बीते 8 साल में एनकाउंटर में 9567 बदमाशों को घायल किया। जबकि, 30694 अपराधियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
यूपी के गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के दौरान मेरठ मंडल में 80, वाराणसी में 26, आगरा में 20, बरेली मंडल में 15, लखनऊ में 15, कानपुर में 11, प्रयागराज मंडल में 10 और गोरखपुर में 8 बदमाशों को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। इनमें माफिया अतीक के बेटे असद समेत लाखों के इनामी बदमाश भी शामिल हैं। यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं, जहां किसी बदमाश को यूपी पुलिस ने बीते 8 साल में आपराधिक गतिविधियां करने की छूट दी हो। जबकि, यूपी में गैर बीजेपी सरकार के दौरान बदमाशों की पौ-बारह थी। शाम ढलने के बाद अपराध होते थे और महिलाओं का भी बाहर निकलना बंद हो गया था।
यूपी में 2017 में सरकार गठन के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों पर जोरदार कार्रवाई करने की छूट यूपी पुलिस को दी थी। सीएम योगी ने खुद एक जनसभा से एलान किया था कि या तो यूपी के बदमाश सुधर जाएं वरना उनको यमलोक भेजा जाएगा। सीएम योगी की हरी झंडी मिलते ही यूपी पुलिस ने ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई की कि सूबे में लोगों को आतंकित करने वाले बदमाशों को नानी याद आने लगी। दर्जनों बदमाश ऐसे भी हैं, जिन्होंने भविष्य में अपराध न करने की बात तख्ती में लिखकर गले में लटकाई और थानों में जाकर सरेंडर किया। बदमाशों का खौफ खत्म होने से यूपी में उद्योग भी लगने लगे हैं। जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
The post UP Police Action On Goons: सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के 8 साल में बदमाशों पर कहर बनकर टूटी यूपी पुलिस, जानिए कितने बदमाशों को मार गिराया और गिरफ्तार किया appeared first on News Room Post.
You may also like
Jokes: एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पीओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे,शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा? बाबा- वो भी नर्क में जाएगा… पढ़ें आगे..
सर्राफा बाजार में नई ऊंचाई पर चांदी, सोने की घटी चमक
न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
Rushil Ugarkar: रुशिल उगरकर ने अमेरिका को छोड़कर भारत में की थी पढ़ाई, बुमराह के साथ रहा, अब MI को बनाया चैंपियन
अब हर घर बनेगा पावर हाउस! राजस्थान में सोलर पैनल लगवाना हुआ और सस्ता, जानिए लागत और सब्सिडी डिटेल