लखनऊ। यूपी में विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया है। विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निकालने का आदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया है। पूजा पाल पर आरोप लगाया गया है कि वो काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रही थीं और सचेत करने के बावजूद उन्होंने ऐसी गतिविधियां बंद नहीं कीं। खास बात ये है कि समाजवादी पार्टी की विधायक चुनी गईं पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। जिसके बाद उनको समाजवादी पार्टी से निकालने की चिट्ठी जारी की गई।
विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के आदेश में अखिलेश यादव ने लिखा है कि आपका कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है। चिट्ठी में लिखा गया है कि पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने के साथ ही सभी पदों से भी हटाया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि पूजा पाल को अब समाजवादी पार्टी की किसी बैठक या कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। पूजा पाल प्रयागराज पश्चिम सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। उनके पति राजू पाल बीएसपी के विधायक थे और उनकी हत्या की गई थी।
राजू पाल की हत्या में प्रयागराज (इलाहाबाद) के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत कई लोग नामजद किए गए थे। यूपी विधानसभा में सपा विधायक पूजा पाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी बात उस वक्त सुनी, जब किसी ने नहीं सुनी थी। आप पूरा प्रदेश सीएम योगी की ओर भरोसे से देखता है। सपा विधायक पूजा पाल ने ये भी कहा कि मैंने उस वक्त आवाज उठाई, जब देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। सपा विधायक ने कहा कि जब वो इस लड़ाई से थकने लगीं, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको न्याय दिलाया। पूजा पाल ने ये भी कहा था कि उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति लागू कर कई महिलाओं को न्याय दिलाया।
The post UP MLA Pooja Pal Expelled From Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाला, अतीक अहमद पर कार्रवाई का हवाला देकर सीएम योगी की तारीफ की थी appeared first on News Room Post.
You may also like
Infinix GT 30 5G+ का धमाकेदार आगमन, जानें भारत में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
यूपी पुलिस के 17 जवानों को असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा
Health Tips: रात में सोने से पहले करले आप भी एक गिलास दालचीनी के पानी का सेवन, मिलेगी इन बीमारियों में....
एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल : आकाश चोपड़ा
Vivo Y400 , Realme 15 और Nothing 3a का फुल कम्पेरिजन सही चुनाव कौन सा है?