नई दिल्ली। सोने की कीमत ने सोमवार को ऊंची छलांग मारी। एमसीएक्स पर सोने का रेट 1 लाख 5 हजार को पार कर गया। वहीं, चांदी में भी तेजी देखी गई। एमसीएक्स ही नहीं, घरेलू बाजार में भी सोना महंगा हुआ है। आने वाले त्योहारी और सहालग के सीजन में सोने और चांदी के भाव और ऊपर जाने के आसार अभी से दिखने लगे हैं। इससे आम लोगों के लिए दोनों कीमती धातुओं की खरीद जेब पर बहुत भारी पड़ती दिख रही है।
एमसीएक्स में सोमवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 103899 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। दोपहर 12 बजते-बजते सोने की कीमत में 1830 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हो गया। इससे एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 105729 रुपए हो गई। एमसीएक्स पर सोने ने ऊंची छलांग लगाई, तो दूसरी कीमती धातु यानी चांदी भी पीछे नहीं रही। एमसीएक्स पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 124990 रुपए जा पहुंची। चांदी के भाव में 3000 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई।
अगर घरेलू सर्राफा बाजार की बात करें, तो 29 अगस्त को 24 कैरेट सोना 102388 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, सोमवार को इसकी कीमत 104792 रुपए हो गया। इस तरह घरेलू बाजार में सोने की कीमत में करीब 2400 रुपए की बढ़त देखी गई। 2025 में जनवरी से ही सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीच में एक बार सोने की कीमत में कुछ गिरावट आई थी, लेकिन फिर पीली धातु भाव के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस साल 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 28500 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का असर सोने और चांदी के भाव में दिख रहा है। इससे पहले जब वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट आई थी, तब सोने और चांदी की कीमत काफी तेज हुई थी।
The post Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज appeared first on News Room Post.