मॉस्को। पाकिस्तान लगातार उकसाने वाले काम कर रहा है और भारत को गीदड़भभकी भी दे रहा है। पाकिस्तान की ओर से ताजा गीदड़भभकी रूस में उसके राजदूत खालिद जमाली ने दी है। पाकिस्तान के राजदूत ने आरटी टीवी से कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका या हमला किया, तो उनका देश परंपरागत के अलावा परमाणु हथियार से भी जवाब देगा। रूस में पाकिस्तान के राजदूत खालिद जमाली ने कहा कि उनक देश के पास ऐसे दस्तावेज हैं, जिनसे पता चलता है कि भारत सैन्य कार्रवाई करेगा। खालिद जमाली ने कहा कि इन दस्तावेजों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमले की योजना बनाई है।
❗️NUCLEAR warning from Pakistan to India
— RT (@RT_com) May 3, 2025
Diplomat says Islamabad could use NUKES in case of war with New Delhi
‘Pakistan will use full spectrum of power, BOTH conventional and nuclear’ — ambassador to Russia tells RT https://t.co/iTQWdWRQlZ pic.twitter.com/LcQXKbIjD0
खालिद जमाली से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी धमकी दी थी कि अगर भारत ने पाकिस्तान के लिए सिंधु का पानी रोका या नदी पर कोई संरचना खड़ी की, तो उस पर हमला किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने जनसभाओं में ये धमकी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी भारत ने रोका, तो खून बहेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को उकसावे वाली गतिविधि करते हुए अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था। इस मिसाइल से 450 किलोमीटर दूर तक हमला किया जा सकता है।
दरअसल, भारत के कड़े कदमों से पाकिस्तान बिलबिला रहा है। भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान के उच्चायोग में स्टाफ घटाया है। मिलिट्री अताशे के पद रद्द कर दिए हैं। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उनको भारत से जाने के लिए कहा गया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से सभी आयात और निर्यात बंद करने, बंदरगाहों पर पाकिस्तान के जहाजों को न आने देने और पाकिस्तान से डाक और पार्सल सेवा भी बंद करने का फैसला किया है। सभी को लग रहा है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेगा। क्योंकि भारत ने साल 2016 में उरी और 2019 में पुलवामा आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की थी।
The post appeared first on .
You may also like
Thunderstorms Sweep MP and Rajasthan, Drop Temperatures by 10°C; Flight Operations Disrupted in Delhi, Storm Alert Issued for 25 States
Pakistan Violates Ceasefire for 10th Consecutive Night Along LoC; Indian Army Responds Firmly
दिल्ली : हिरासत में ली गईं छह बांग्लादेशी महिलाएं, जल्द किया जाएगा डिपोर्ट
Brain Health: डिमेंशिया से बचना है तो तुरंत छोड़ दें ये 3 आदतें, दिमाग रहेगा हेल्दी
Inestment Tips: अब मिडिल क्लास लोग भी तेजी से कमा सकते हैं एक करोड़ रुपये. सिर्फ इस फॉर्मूले का करना होगा इस्तेमाल 〥