नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के प्रति जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं हैं। अमेरिका और अन्य देशों की लाख कोशिशों के बावजूद पुतिन अभी तक यूक्रेन के साथ युद्धविराम पर राजी नहीं हुए हैं। रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमले भी लगातार जारी हैं। इस बीच पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि हमें अपने सभी उद्देश्यों को हथियारों की ताकत से पूरा करना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का विचार छोड़ना होगा और रूस के नागरिकों के साथ भेदभाव को खत्म करना होगा।
पुतिन ने आगे कहा कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए राजी हैं लेकिन उनके साथ बैठक मॉस्को में करेंगे। रूसी राष्ट्रपति ने हालांकि यह भी कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करना उनकी प्राथमिकता में है। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक पुतिन बोले, अमेरिका ने रूस और यूक्रेन वॉर को खत्म कराने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कोशिश की है जो अभी भी जारी है। उन्होंने यूक्रेन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर समझदारी के साथ काम किया जाए तो युद्ध को रोका जा सकता है। पुतिन बोले, हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन बैठक मॉस्को में ही होगी। वहीं मॉस्को में बैठक वाली पुतिन की शर्त पर यूक्रेन तैयार नहीं है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री इवानोविच सिबिहा का कहना है कि बैठक के लिए मॉस्को ठीक जगह नहीं है। आपको बता दें कि रूस पिछले 10 दिन के अंदर यूक्रेन पर तीन बड़े हमले कर चुका है। एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी थी। इस हमले में कई रिहायशी इमारतें जमींदोज हो गईं और बहुत से लोग घायल हुए। जेलेंस्की ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए रूस पर कड़े वैश्विक प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है।
The post Vladimir Putin Threatens Ukraine : व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन के लिए नहीं बदला रवैया, फिर दे दी धमकी, वोलोदिमीर जेलेंस्की से मीटिंग के लिए रखी शर्त appeared first on News Room Post.
You may also like
Shreyas Iyer बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा
भोजपुरी सिनेमा की फिल्म 'फसल' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
जीएसटी सुधारों से एंट्री-लेवल कारों की सुस्त बिक्री को मिलेगा बढ़ावा और कर अनुपालन में होगा सुधार : रिपोर्ट
PM Modi Could Visit Manipur: हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात सुधरे, 13 सितंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं इंफाल का दौरा
Skin Care Tips: किचन में रखी इन चीजों से बढ़ा लें होंठों की खूबसूरती