अगली ख़बर
Newszop

Tejashwi Yadav And Nitish Kumar On Employment: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर बिहार में भरपूर रोजगार देने का किया है वादा, ऐसे में ये आंकड़े देखने भी जरूरी

Send Push

पटना। आरजेडी के नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ये एलान किया कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वो 20 दिन के भीतर ऐसा कानून बनाएंगे कि राज्य के हर परिवार में से एक को सरकारी नौकरी मिल जाए। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो जुमला नहीं दे रहे, बल्कि ऐसा करके दिखाएंगे। सुनिए तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी के बारे में वादा करते हुए क्या कहा।

तेजस्वी यादव से पहले बिहार में एनडीए के कर्णधार और सीएम नीतीश कुमार ये एलान कर चुके हैं कि अगर फिर राज्य में वो सरकार बनाएंगे, तो अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में से कौन बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की स्थिति में होता है, ये तो 14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा, लेकिन बिहार में बेरोजगारी से संबंधित आंकड़ों को भी देखना जरूरी है।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जब साथ मिलकर बिहार की सरकार चला रहे थे, तब 2023 में उन्होंने राज्य में जातिगत सर्वे कराया था। उस सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि बिहार में 2.97 करोड़ परिवार हैं। जातिगत सर्वे की इसी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की जनसंख्या 130725310 यानी करीब 13 करोड़ है। नीतीश और तेजस्वी की सरकार की ओर से कराए गए जातिगत सर्वे की रिपोर्ट में संख्या न देते हुए ये बताया गया था कि साल 2022-23 में सालाना बेरोजगारी की दर 3.9 फीसदी थी। जबकि, आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2023-24 में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा यानी 4.3 फीसदी थी। यानी बिहार में बेरोजगारी काफी है और इसी वजह से युवाओं के अन्य राज्यों में पलायन की दर भी काफी है। सीएम नीतीश कुमार ने 13 जुलाई को ये दावा किया था कि 2005 से 2020 तक बिहार के 8 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई। वहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी देने का दावा किया था। इस तरह नीतीश और तेजस्वी की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 20 साल में बिहार के 13 लाख युवा नौकरी पा चुके हैं।

The post Tejashwi Yadav And Nitish Kumar On Employment: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर बिहार में भरपूर रोजगार देने का किया है वादा, ऐसे में ये आंकड़े देखने भी जरूरी appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें