अबू धाबी। यूएई के सामुदायिक विकास विभाग (डीसीडी) के अध्यक्ष, डॉ. मुगीर खमीस अल खैली तीन अक्टूबर को अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ रहा। स्वामीनारायण मंदिर के स्वामी ब्रह्मविहारिदास ने डॉ. मुगीर खमीस अल खैली और उनके प्रतिनिधिमंडल का गरिमापूर्ण तरीके से स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल को मंदिर का भ्रमण कराते हुए बीएपीएस के प्रेम, शांति एवं सद्भावना के उद्देश्य से अवगत कराया। बीएपीएस हिंदू मंदिर में डॉ. मुगीर खमीस अल खैली का दौरा अंतर-धार्मिक सौहार्द्र एवं सांस्कृतिक समावेशिता के प्रति यूएई की प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है।
स्वामी ब्रह्मविहारिदास ने डॉ. मुगीर खमीस अल खैली और उनके प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए महामहिम राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के अचल समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व हेतु गहन कृतज्ञता प्रकट की। साथ ही, मंदिर के आगामी विकास चरणों तथा विविध समुदायों के मध्य परस्पर सम्मान को सुदृढ़ करने में मंदिर की बढ़ती भूमिका का उल्लेख किया।
डॉ. मुगीर खमीस अल खैली और उनकी टीम ने बीएपीए हिंदू मंदिर को एकता के प्रतीक के रूप में अभिनंदित किया और इसकी उन सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की, जो विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को साझा मानवीय मूल्यों का उत्सव मनाने हेतु एकत्र करते हैं। डीसीडी प्रतिनिधिमंडल ने सामुदायिक एकजुटता को प्रोत्साहित करने और यूएई के सहिष्णुता एवं समावेशिता के दृष्टिकोण को बढ़ाने में मंदिर के सकारात्मक योगदान को मान्यता दी।
यह दौरा बहुसांस्कृतिक अमीरात की संरचना में सामंजस्य और एकता को प्रोत्साहित करने के लिए आस्था-आधारित संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं के बीच सहयोगी प्रयासों को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध करता है। साथ ही लंबे समय से चले आ रहे शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, अंतर-धार्मिक संवाद और सामाजिक-सांस्कृतिक विविधता के मूल्यों पर चर्चा के लिए सशक्त भी मंच बना, जो देश की वैश्विक छवि को सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में उभारता है।
The post Dr. Mugheer Khamis Al Khaili Visits BAPS Hindu Temple, Abu Dhabi : डॉ. मुगीर खमीस अल खैली ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर का किया दौरा, यूएई के शांति और सद्भावना के दृष्टिकोण का दिखा मूर्त रूप appeared first on News Room Post.
You may also like
पारंपरिक रूप से मना जतरा, ढोल नगाडे की थाप पर झूमे ग्रामीण
छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
साउथ अफ्रीकी के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल का पहला रिप्लेसमेंट
Bihar: भारी बारिश से बिहार के कई जिले पानी- पानी, सीतामढ़ी में बिजली गुल, वाटर सिटी बना मुजफ्फरपुर
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने` लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस