Bharat Gaurav Train : भारतीय रेलवे की एक शाखा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन) भारतीय रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन शुरू करने जा रही है।
भारतीय रेलवे देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर कराने तथा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत लोगों को यात्रा किराये में 33 प्रतिशत की रियायत दे रही है।
ट्रेन इन स्टेशनों से गुजरेगीयह पर्यटक ट्रेन 31 मई को धनबाद से चलेगी, जो तीर्थयात्रियों के चढ़ने के लिए हज़ारीबाग, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, द्विलादरनगर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी.
यह जानकारी भारतीय रेलवे की शाखा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड के अधिकारी विश्वरंजन शाहर, एरिया ऑफिसर सुनील कुमार एवं मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन संजीव कुमार ने शहर के डाकबंगला रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी।
अधिकारियों ने बताया कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत लोगों को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराने की योजना बनाई है।
आप कौन से धार्मिक स्थलों पर जाएंगे?इसी योजना के तहत रेलवे भारत गौरव ट्रेन शुरू कर रहा है. यह पर्यटक ट्रेन देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नासिक में शिरडी साईं बाबा दर्शन और श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर 12 जून को वापस लौटेगी।
Bharat Gaurav Train :पर्यटक ट्रेन में लोग 33 प्रतिशत रियायती दर पर यात्रा कर सकेंगे।बताया गया कि स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 23,575 रुपये चुकाने होंगे। जबकि कंफर्ट सिस्टम के तहत 3 एसी क्लास में यात्रा करने के लिए लोगों को प्रति व्यक्ति 39,990 रुपये चुकाने होंगे।
यात्रियों को उनकी श्रेणी के अनुसार एसी/नॉन एसी होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सुबह, दोपहर व रात्रि भोजन, सुबह व शाम की चाय व प्रतिदिन 1 बोतल पानी, यात्रा के लिए एसी/नॉन एसी बस की सुविधा, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी व टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
इच्छुक पर्यटक इस ट्रेन में यात्रा एवं बुकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चतुर्थ तल पश्चिम गांधी मैदान या दूरभाष संख्या 8595937731 या 8595937732 से प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like
12 मई से काल भैरव इन 3 राशियों को देंगे इच्छा पूर्ति का वरदान, होगी धन बर्षा खुलेंगे सफलता द्वार
अकबर की वो मुराद जिसके पूरे होने पर मुगल बादशाह खुद आया था 478 किलोमीटर पैदल चलकर, वीडियो में देखें आखिर क्या थी वो मन्नत ?
12 मई, सोमवार के दिन इन राशियों को मिलेगा बुरी परिस्थितियों से छुटकारा, हर कदम पर भाग्य देगा साथ
बिहार से गिरफ्तार हुआ बब्बर खालसा के आतंकवादी कश्मीर सिंह, 2016 में पंजाब की नाभा जेल से हुआ था फरार
जैसलमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 संदिग्ध गिरफ्तार, सामरिक स्थानों पर न जाने की अपील