लखनऊ:उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही मौसम के मिजाज में एक और बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। जिन लोगों ने यह सोचकर गर्म कपड़े अभी तक अंदर रखे हैं कि बारिश का दौर अब खत्म हो गया,उनके लिए मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए सिस्टम के कारण यूपी में एक बार फिर बारिश की संभावना बन रही है।कब और कहां बरसेंगे बादल?मौसम विभाग के मुताबिक, 24अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसका असर तुरंत तो नहीं,लेकिन29अक्टूबर के आसपाससे उत्तर प्रदेश के मौसम पर दिखना शुरू हो सकता है।खास तौर परवाराणसी समेत पूर्वी और दक्षिणी जिलोंमें छठ महापर्व के ठीक बाद बारिश होने की संभावना जताई गई है। तो हो सकता है कि छठ के बाद आपको कुछ जगहों पर काले बादल छाए दिखें और हल्की बूंदाबांदी का सामना करना पड़े।तो क्या छठ पूजा में मौसम खराब होगा?छठ पर्व की तैयारी कर रहे लोगों के लिए राहत की बात है। मौसम विभाग का कहना है कि त्योहार के दौरान मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। आज यानी 24 अक्टूबर से अगले 3-4 दिनों तक यूपी के सभी 75 जिले 'ग्रीन ज़ोन' में हैं, यानी मौसम सामान्य रहेगा।वाराणसी,लखनऊ,आगरा,कानपुर और नोएडा जैसे कई बड़े शहरों में आज सुबह हल्की धुंध जरूर दिखाई दी,लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया।25, 26और27अक्टूबर को भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहेगा।असली बदलाव रातों में होगा महसूसबारिश तो कुछ दिनों बाद आएगी,लेकिन ठंड का असर अब बढ़ना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 24अक्टूबर से पूर्वा हवाओं की रफ्तार कम होगी,जिससे अगले4दिनों मेंरात के तापमान में3से4डिग्री तक की गिरावटआ सकती है। इसका मतलब है कि अब रातें और भी ठंडी होने वाली हैं,इसलिए गर्म कपड़े निकालने का समय आ गया है।शुक्रवार को आगरा,अयोध्या,सहारनपुर,कानपुर,वाराणसी,मेरठ,प्रयागराज और लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य और शुष्क ही रहेगा,जिससे लोगों को सुहाने मौसम का अहसास होगा।
You may also like

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग

उज्जैन से निर्यात होगा यूरोप के देशों में चना, मूंग,मटर से बना प्रोटीन

दांतों की सफाई के लिए ऑयल पुलिंग: एक प्रभावी उपाय

वर्दी कलंकित: 20 लाख लेकर रेप केस में समझौता कराया, TI अजय वर्मा और ASI धीरज शर्मा 'डिमोट'

अपहरण और लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार





