शरद पवार: पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है, ‘मैं अब तक 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं, मुझे सत्ता नहीं चाहिए, मैं सिर्फ समाज के लिए काम करना चाहता हूं।’
चुनाव लड़ने को लेकर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मुझे अब चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने आगे कहा, ‘अब तक मैं 14 चुनाव लड़ चुका हूं, मुझे सत्ता नहीं चाहिए, मैं सिर्फ समाज के लिए काम करना चाहता हूं।’
अब नई पीढ़ी को आगे आना होगा: शरद पवार
शरद पवार ने अपने बारामती दौरे के दौरान कहा, ‘मैं सत्ता में नहीं हूं, मैं राज्यसभा में हूं. मेरे पास अभी भी डेढ़ साल बाकी है.’ डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं. लेकिन मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा. कितने चुनाव लड़ने हैं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं. आपने मुझे एक बार भी घर पर नहीं बिठाया. हर बार अपनी पसंद बनाई. तो अब हमें कहीं न कहीं रुकना ही होगा. मैंने इस फॉर्मूले पर काम करना शुरू कर दिया है. अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए.’
You may also like
वजन घटाने और स्वास्थ्य के लिए ब्राउन राइस है फायदेमंद, कई बीमारियां रहेंगी दूर
Mahindra Launches the KUV100 NXT: A Compact Powerhouse Ready to Rule the Roads!
फैटी लिवर से बचाव के लिए डाइट में शामिल करे ये फल, दिखेगा फर्क
Jhunjhunu बिसाऊ में दुकानदार नहीं ले रहे 10 रुपए के सिक्के, ग्राहक परेशान
EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 ने दी दस्तक दमदार इंजन के साथ मिलेगा स्पोर्टी लुक