आज31अगस्त को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल के नए दाम जारी कर दिए हैं. अगर आप आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने की सोच रहे हैं,तो घर से निकलने से पहले यह जान लेना ज़रूरी है कि आपके शहर में तेल की कीमतें बढ़ी हैं,घटी हैं या वैसी ही बनी हुई हैं.क्या आज मिली कोई राहत?राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो आज भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिला है. कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि,कुछ शहरों में ढुलाई और स्थानीय टैक्स के कारण दामों में कुछ पैसों का मामूली अंतर ज़रूर देखने को मिलता है.आपके शहर में क्या हैं दाम?आइये जानते हैं देश के कुछ प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल और डीज़ल किस भाव पर मिल रहा है:दिल्ली:यहाँ पेट्रोल का दाम₹94.72और डीज़ल का दाम₹87.62प्रति लीटर है.मुंबई:देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल₹104.21और डीज़ल₹92.15प्रति लीटर बिक रहा है.चेन्नई:यहाँ पेट्रोल की कीमत₹100.75और डीज़ल की कीमत₹92.34प्रति लीटर है.कोलकाता:कोलकाता में पेट्रोल₹103.94और डीज़ल₹90.76प्रति लीटर पर स्थिर है.कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें?भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रोज़ाना सुबह6बजे अपडेट की जाती हैं. ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर निर्भर करती हैं. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें अपने टैक्स लगाती हैं,जिसके बाद तेल की अंतिम कीमत तय होती है जो हम और आप चुकाते हैं.
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
लातेहार में नौ नक्सलियों ने पांच एके-47 सहित हथियारों के जखीरे के साथ किया सरेंडर
भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिजाइन लीडरशिप फोरम हुआ लॉन्च
अफगानिस्तान में भूकंप से 622 लोगों की मौत, एस. जयशंकर ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने एससीओ समिट के सफल आयोजन के लिए चीनी राष्ट्रपति का जताया आभार