हेल्दी बेबी के लिए हेल्दी स्पर्म (sperm) होना बेहद जरूर है. क्योंकि खराब क्वलिटी का स्पर्म सही से fertilization नहीं कर पाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि मर्द किस उम्र तक महिला को प्रेग्नेंट कर सकते हैं, मर्द कितने वर्ष तक बच्चा पैदा कर सकता है? या फिर पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता है? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.
रिसर्च में चौंकाने वाले राज हुए उजागर
अमेरिका में 4 करोड़ 60 लाख से अधिक जन्मों पर एक सर्वे किया गया. इसके 30 साल के पिता की तुलना 50 साल के पिता से की गई. सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने निकल कर आए. रिसर्च में पता चला कि 1975 में ऑस्ट्रेलियाई पिताओं की औसत आयु 28.6 वर्ष थी, जोकि 2022 में बढ़कर 33.7 वर्ष हो गई. यानि पुरुषों में पिता बनने की औसत आयु में वृद्धि हो रही है.
बुढ़ापे तक बच्चे पैदा कर सकते हैं मर्द
रिसर्च में पता चला कि मर्द बुढ़ापे तक बच्चे पैदा कर सकते हैं. युवावस्था में शुक्राणु (sperm) की तुलना में 40 वर्ष की आयु से शुक्राणु की गुणवत्ता में गिरावट आ जाती है. लेकिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के पिता बनने का प्रयास करने वाले महिला-पुरुषों में गर्भपात (Abortion in men and women)का खतरा 43% बढ़ जाता है. यानि 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष (52.9%) महिलाओं को गर्भवती कर सकते हैं.
बच्चा पैदा करने के लिए पुरुष की सही उम्र
अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन के अनुसार पुरुषों को 40 साल पूरा करने से पहले ही पिता बन जाना चाहिए. क्योंकि 30 साल की उम्र के बाद हर साल टेस्टोस्टेरोन का लेवल 1 प्रतिशत कम होता जाता है. 35 की उम्र के बाद पुरुषों में स्पर्म काउंट (sperm count)घटना शुरू हो जाता है.
इस उम्र तक महिला को कर सकते हैं प्रेग्नेंट पुरुष
पुरुष 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र तक शुक्राणु बना सकते हैं. चिकित्सकों के अनुसार पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ शुक्राणु की गुणवत्ता कम (low sperm quality) होती जाती है. ऐसे में 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में युवा पुरुषों की तुलना में कम स्वस्थ शुक्राणु (healthy sperm) होते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
You may also like
आज का कुंभ राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : अपने करियर पर दें ध्यान, मेहनत करने से न हटें पीछे
17 अप्रैल की दोपहर से कमल के फूल की तरह खिल जायेगा इन राशियों का भाग्य, चमकेगी किस्मत
राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन के एक फैसले ने दिल्ली को मैच गिफ्ट कर दिया, थैंक्यू बोल रहे होंगे अक्षर
लू से थोड़ी राहत, लेकिन गर्मी अभी आफत... दिल्लीवालों को इस बार हीट वेव के साथ 'विंड वेव' का खतरा
आज का मकर राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : कार्यों में आ सकती है रुकावट, शिवलिंग पर चढ़ाएं दूध