Next Story
Newszop

पूजा बनर्जी ने मैटरनिटी फोटोशूट में बरपाया कहर, कामाख्या देवी जाने से भरी गोद! दूसरी बार हुईं प्रेग्नेंट

Send Push
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं और इस साल जून में उनके बच्चे का जन्म होने वाला है। एक्ट्रेस इस फेज को एंजॉय करते हुए फोटोशूट भी करवा रही हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। पूजा ने थोड़े दिन पहले ही मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज शेयर की थीं और लगातार वो तस्वीरें खिंचवा ही रही हैं।पूजा सेमी-शीयर, बॉडी-हगिंग गाउन में ड्रामेटिक हॉल्टर-नेक केप ट्रेल के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वो हर फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हर फ्रेम में वो कमाल की लग रही हैं।
पूजा बनर्जी का मैटरनिटी फोटोशूटनीले गुलाब स्कैलप डिटेलिंग के साथ स्लीवलेस हॉल्टर-नेक टॉप और मैचिंग पैंट पूजा के मैटरनिटी स्टाइल को दिखाते हैं। टॉप बन और मुलायम आधे खुले बाल बोल्ड और ग्रेसफुल के बीच एक परफेक्ट बैलेंस बनाते हैं, जिससे यह लुक और भी खूबसूरत बन गया है।
कामाख्या देवी के किए दर्शनउन्होंने हाल ही में बताया था कि जब वो कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं तो उन्हें बाद में पता चला कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। पूजा अपनी प्रेग्नेंसी को भगवान का आशीर्वाद मानती हैं, वो मानती हैं कि देवी मां की वजह से उनकी सूनी गोद भर गई है।
पूजा बनर्जी के शोजएक्ट्रेस को आखिरी बार 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2023) में देखा गया था और तब से उन्होंने टीवी नहीं किया है। इससे पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'उस शो के बाद मैंने कुछ चीजें साइन कीं लेकिन फिर मुझे पता चला कि मैं अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हूं, इसलिए मैंने इसे नहीं किया। और अब मेरा एक साल तक एक्टिंग का काम करने की प्लानिंग नहीं है और मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे थोड़े बड़े हो जाएं और फिर मैं काम कर सकूं।'
Loving Newspoint? Download the app now