'बिग बॉस 19' में 'वीकेंड का वार' से पहले ही एक शॉकिंग एलिमिनेशन की खबर आई है। प्रणित मोर घर से बेघर हो गए हैं, जबकि वह अभी नए कैप्टन बने थे। प्रणित का एविक्शन फैंस को तगड़ा झटका देने वाला है। बताया जा रहा है कि उन्हें हेल्थ रीजन से बाहर किया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रणित को क्या परेशानी है। पर इस एविक्शन में एक ट्विस्ट है।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, पर ट्विस्ट ये है कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया है। वह सीक्रेट रूम में भेजे गए हैं, इसकी घरवालों को जानकारी नहीं है।
'बिग बॉस 19' का अभी 10वां हफ्ता चल रहा है, और इस बार अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे। अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं।
'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, अगर अभी (10 बजकर 27 मिनट) के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे को मिले हैं। वहीं बॉटम टू में अब नीलम और कुनिका का नाम है। भारी वोट होने के बावजूद हेल्थ रीजन की वजह से प्रणित मोरे को बेघर कर दिया गया है। यानी अब हो सकता है कि इस हफ्ते कोई और एविक्शन न हो। ऐसा होता है तो कुनिका एक बार फिर बेघर होने से बच गईं। प्रणित मोरे की खबर के बाद से फैंस के बीच खलबली मची है और वो प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रणित मोरे ठीक हों। साथ ही यह जानने की भी उत्सुकता है कि सीक्रेट रूम में भेजे जाने के बाद प्रणित मोरे का गेम कैसे बदलेगा और उनके सामने किसकी असलियत आएगी।
'बिग बॉस तक' के मुताबिक, प्रणित मोरे को घर से बेघर कर दिया गया है, पर ट्विस्ट ये है कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया है। वह सीक्रेट रूम में भेजे गए हैं, इसकी घरवालों को जानकारी नहीं है।
🚨 BREAKING! Pranit More has been EVICTED from the Bigg Boss 19 house. However, he has been moved to the Secret Room.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 31, 2025
'बिग बॉस 19' का अभी 10वां हफ्ता चल रहा है, और इस बार अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी को छोड़कर सभी घरवाले नॉमिनेटेड थे। अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं।
'बिग बॉस वोट इन' के मुताबिक, अगर अभी (10 बजकर 27 मिनट) के वोटिंग ट्रेंड पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा वोट प्रणित मोरे को मिले हैं। वहीं बॉटम टू में अब नीलम और कुनिका का नाम है। भारी वोट होने के बावजूद हेल्थ रीजन की वजह से प्रणित मोरे को बेघर कर दिया गया है। यानी अब हो सकता है कि इस हफ्ते कोई और एविक्शन न हो। ऐसा होता है तो कुनिका एक बार फिर बेघर होने से बच गईं। प्रणित मोरे की खबर के बाद से फैंस के बीच खलबली मची है और वो प्रार्थना कर रहे हैं कि प्रणित मोरे ठीक हों। साथ ही यह जानने की भी उत्सुकता है कि सीक्रेट रूम में भेजे जाने के बाद प्रणित मोरे का गेम कैसे बदलेगा और उनके सामने किसकी असलियत आएगी।
You may also like

खजुराहो और बरसाना के होटलों में नाइट स्टे, पीएचडी छात्रा से रेप का आरोपी प्रोफेसर प्रयागराज में धरा गया

दूल्हे की मां को भगा ले गया दुल्हन का पिता, सगाई की तैयारियों के बीच माथा पीट रहे दोनों के घर वाले

वर्ल्ड कप फाइनल में अगर बारिश बनी विलेन तो किसे मिलेगी ट्रॉफी? भारत-साउथ अफ्रीका में से कौन बनेगा चैंपियन... यहां जानिए ICC के रूल

वृश्चिक मासिक राशिफल नवंबर 2025 : संपत्ति मिलने के योग है, आर्थिक लाभ की स

'एशिया कप ट्रॉफी' सौंपने में देरी, आईसीसी बैठक में मुद्दा उठाएगा बीसीसीआई




