Next Story
Newszop

Bigg Boss 19: कुनिका ने तान्या को कहा मगरमच्छ और फरहाना को गिरगिट, दूसरे हफ्ते के अंत में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री

Send Push
'बिग बॉस 19' को दो हफ्ते बीत गए लेकिन कुछ खास देखने को नहीं मिला। वहीं घिसे-पिटे मुद्दे, जिस पर सलमान खान ने लताड़ भी लगाई। अब आने वाले दिन शायद हैप्पनिंग हो सकते हैं क्योंकि मेकर्स ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत से पहले ही एक वाइल्डकार्ड घर में भेज दिया। और कोई एविक्शन नहीं करवाया। इसके अलावा, कुछ मेहमानों को भी शो में बुलाया, जिन्होंने घरवालों को रोस्ट किया।



'बिग बॉस 19' के दूसरे हफ्ते भी किसी का एविक्शन नहीं हुआ। बल्कि एक वाइल्डकार्ड ने जरूर एंट्री मार ली। वह कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज हैं, जिन्हें प्रीमियर पर मृदुल तिवारी के मुकाबले कम वोट मिले थे और वह शो का तब हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब प्रोमों के आधार पर सलमान ने उनको घर में दाखिल करवाया, जिन्हें देख हर कोई खुशी से झूम उठा लेकिन कुछ के 12 भी बजे।





अवेज दरबार को पिता से मिली चाचा बनने की न्यूज

इस रियलिटी शो में काफी इमोशनल मोमेंट्स भी होंगे। जहां कुनिका सदानंद के बेटे के आने से माहौल गमगीन हो गया था। वहीं, अब अवेज दरबाद को भी पिता स्माइल दरबार का सरप्राइज मिलेगा, जहां वह बताएंगे, 'तुम चाचा बन गए हो। भतीजा हुआ है। गौहर ने बेटे को जन्म दिया है।' इनके अलावा, मुनव्वर फारूक भी आंएंगे, जो घरवालों को रोस्ट करेंगे। प्रोमो में उन्होंने सभी पर भयंकर तंज कसा है, जिसे सुन सलमान खान भी हंसी से लोटपोट हो गए।





कुनिका ने तान्या को मगरमच्छ कहा

शो में एक एनिमल टास्क भी होगा, जहां घरवालों को एक-दूसरे को जानवरों की क्वॉलिटीज के हिसाब से उन्हें टैग देना होगा। गौरव ने अभिषेक को सुअर का टैग दिया। कुनिका को शेर कहा और तान्या-नीलम को शेर का बच्चा बताया। इसके बाद कुनिका ने तान्या को मगरमच्छ कहा और फरहाना को सांप-गिरगिट का टैग दिया।

Loving Newspoint? Download the app now