'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मेकर्स से हाल ही के एपिसोड में एक बड़ी गलती हो गई। उन्होंने एक ऐसा ब्लंडर कर दिया, जिसे देख दिवंगत एक्ट्रेस जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद भड़क गए और क्लास लगा दी। 'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में वरुण धवन पहुंचे। उनके साथ 'सिटाडेल: हनी बनी' के डायरेक्टर्स भी थे।Varun Dhawan और डीके जब हॉटसीट पर बैठे, तो अमिताभ ने उनके साथ गेम खेलना शुरू किया। उन्होंने एक्टर से एक सवाल पूछा- किस अभिनेत्री का अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ एक विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया? इसके ऑप्शन थे- सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा। वरुण धवन और डीके से सवाल, यहीं हो गई चूकवरुण धवन और डीके ने इस सवाल के लिए तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और फिर सही जवाब दिया-जुबैदा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहानी बताई। वह बोले, 'जब राजा स्वतंत्र भारत के पहले चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे, तब उनके साथ यह हादसा हुआ था। इस बीच, जुबैदा वह अभिनेत्री थीं, जिन्होंने पहली भारतीय टॉकी फिल्म 'आलम आरा' में काम किया था। बाद में, उनके जीवन ने जुबैदा नामक फिल्म को प्रेरित किया। इस पर वरुण ने कहा, 'मुझे लगता है कि करिश्मा कपूर ने इसमें काम किया था।' तब अमिताभ ने कहा कि इसमें मनोज बाजपेयी भी थे। जुबैदा के बेटे भड़के, यूजर्स ने भी गलती पर ध्यान दिलायालेकिन इसी पर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद भड़क गए। कई ट्विटर (X) यूजर्स ने भी इस गलती की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि 'आलम आरा' एक्ट्रेस वो जुबैदा नहीं थीं, जो हनवंत सिंह की पत्नी थीं। इसी बीच इस पर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद का भी ध्यान चला गया। 'क्या मेकर्स स्पष्टीकरण दे सकते हैं?'उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ''कौन बनेगा करोड़पति'... जो भी निर्णय लेता है क्या मैं 'केबीसी' पर स्पष्टीकरण के लिए अनुरोध कर सकता हूं? जुबैदा (धनरागिर) प्रसिद्ध अभिनेत्री थीं, जिन्होंने 'आलम आरा' में एक्टिंग की थी। मेरी मां जुबैदा एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?'
So #KaunBanegaKarodPati goofed up today when it comes to the question on Maharaj Hanwant Singh and his wife Zubeida Beghum who both died in plane crash in 1952. #KBC
— Pavan Jha (@p1j) October 30, 2024
This Zubeida (1), the second wife of Hamwant Singh ji was not the lead actress of the first talkie film… pic.twitter.com/bRKDcWhbyZ
जुबैदा के बेटे बोले- कम से कम माफी मांग सकते हैं?'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, उन्होंने मेकर्स को फटकारते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा, 'केबीसी और अमिताभ बच्चन। ये हैं मेरी मरहूम मां जुबैदा बेगम। जब 'आलम आरा' बनी थी, तब वह पैदा नहीं हुई थी। गलती के लिए कार्यक्रम में माफी मांगना कम से कम आप तो कर ही सकते हैं। लेकिन कुछ पता है? मुझे इसकी उम्मीद नहीं है।'रिसर्च टीम को खालिद मोहम्मद से सम्पर्क कर लेना चाहिए था।
— Shailendra Jha (@ShailendraJha28) October 31, 2024
You may also like
बांग्लादेश में आख़िरकार टूटा हिंदुओं का धैर्य! अत्याचारों से तंग हजारों लोग सड़कों पर उतर आये
इज़रायल का हमला, हमास का एक और वरिष्ठ नेता मारा गया, गाजा में 25 मरे, लेबनान में 13 मरे
भाभी को भा गया अपना ही देवर, पति गया था मज़दूरी करने और इस तरफ देवर हुआ भाभी को लेकर फरार….
पिछले तीन साल में दिल्ली की सबसे प्रदूषित दिवाली: औसत AQI 330
शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम