'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' को जज कर रहीं फराह खान ने हाल ही बताया कि शादी के बाद उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और सास के साथ उनका कैसा रिश्ता रहा। फराह ने साल 2004 में फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की थी। शिरीष साउथ इंडियन हैं, और फराह ने बताया कि उन्होंने साउथ इंडियन ससुराल और कल्चरल डिफरेंस के बीच कैसे एडजस्ट किया।फराह खान ने यह सब अपने वीडियो ब्लॉग में बताया। वह हाल ही एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के घर गईं, और उन्होंने भी एक साउथ इंडियन से शादी की है। फराह ने अपनी शादी के पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी सासू मां उनसे सिल बट्टे पर मसाले पीसने को कहती थीं। वह मिक्सर का इस्तेमाल करतीं, तो सासू मां नाराज हो जाती थीं।
फराह बोलीं- मेरी सास ने मुझसे कहा मसाले हाथ से पीसनाफराह ने करिश्मा तन्ना के साथ कुकिंग करते हुए कहा, 'एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा कि इन मसालों को हाथ से पीसना, सिल बट्टे का इस्तेमाल करना। इन्हें मिक्सर में मत पीसना। मैंने कहा कि किसके पास इतना टाइम है भाई?' यह बोलीं करिश्मा तन्ना की सासयह सुनकर करिश्मा तन्ना हैरान रह गईं। इस पर करिश्मा की सास ने कहा, 'उन मसालों से खाने का स्वाद बढ़ जाता है।' यह सुनकर फराह तुरंत बोलीं- मसाले दोनों तरह से अच्छे लगते हैं। बोलीं थी फराह- मेरी सास ने कभी मेरे लिए खाना नहीं बनायाइससे पहले फराह खान ने बताया था कि कैसे उनकी फूड चॉइसेज़ की वजह से सासू मां को परेशानी होती थी। फराह ने हाल ही हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड को 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में बुलाया था। तब फराह ने उन्हें बताया था, 'मेरी सास ने कभी मेरे लिए खाना नहीं बनाया। वह सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं। वह इडियप्पम, नारियल से बना चिकन, इडली की चटनी और ऐसी ही दूसरी चीजें लाती हैं, लेकिन मेरे लिए नहीं।'
You may also like
भारत के इन राज्यों में रहते है सबसे ज्यादा मुस्लिम, हिन्दू है बहुत कम ⁃⁃
चुनौतियों से भरी पहेलियाँ: क्या आप इनका सही उत्तर दे पाएंगे?
ऑपरेशन के वक्त डॉक्टर हरा लिबास आखिर क्यों पहनते है, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह ⁃⁃
कुत्ते गाड़ी के टायर और खंबे पर ही पेशाब क्यों करते है, जानें यहाँ‟ ⁃⁃
Toll Tax : हाईवे पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, वाहन चालकों को हुई मौज, देखें पूरी जानकारी ⁃⁃