Next Story
Newszop

लाफ्टर शेफ्स 2: अब्दू के बाद मन्नारा ने भी छोड़ा शो, वजह जान हो जाएंगे खुश! क्या ये होंगी सुदेश की नई पार्टनर?

Send Push
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में एक से एक बेहतरीन कलाकार हैं जो दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। टीवी टीआरपी लिस्ट में भी ये छाया रहता है। अब इसी के कारण इस शो से दो खबरें आ रही हैं। एक गुड न्यूज और एक बैड न्यूज, जिससे एक बार को लोगों का चेहरा तो खिल उठेगा लेकिन दूसरे ही पल मुरझा भी जाएगा क्योंकि कुछ ऐसा होने जा रहा है, जिसकी उम्मीद नहीं थी। दरअसल, आपको याद हो तो बीते दिन अब्दू रोजिक ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' को अलविदा कहा था। उन्होंने रमजान महीने के कारण इस शो से ब्रेक लेकर दुबई जाने का फैसला किया था क्योंकि वह परिवार के साथ ईद मनाना चाहते थे। इसलिए वह 1 अप्रैल से इसको जॉइन करेंगे। फिर उनकी जगह करण कुंद्रा आए, जिन्होंने इस खबर को झुठला दिया कि वह कुछ समय के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि ये उनका कैमियो नहीं है। वह बाकियों की तरह हमेशा रहेंगे।
'लाफ्टर शेफ्स 2' हुआ एक्सटेंड अभी अब्दू रोजिक के आने की तो कोई खबर नहीं है लेकिन शो को इतना प्यार-सम्मान मिलने के कारण इसे एक्सटेंड करने का फैसला किया गया है। जिस तरह से पहला सीजन सुपरहिट हुआ था और वह तय समयसीमा से भी ज्यादा ऑन एयर हुआ था। वहीं, अब इस सीजन को अभी ऑफ एयर करने का कोई प्लान नहीं है। मगर इसके बढ़ने से एक कंटेस्टेंट शो छोड़कर जा रहा है। सुदेश लहरी का मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ा साथसुदेश लहरी की पार्टनर मन्नारा चोपड़ा ने इस शो को छोड़ने का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से इस शो को आगे बढ़ाने के कारण मन्नारा ने कहा, 'आगे बढ़ना कभी भी आसान नहीं होता, खासकर तब जब ऐसा लगता है कि आप अपने पीछे एक परिवार को छोड़ रहे हैं। लेकिन पिछली कमिटमेंट्स के कारण मुझे ऐसा करना होगा। इसलिए अब समय आ गया है कि मैं अपने लाफ्टर शेफ परिवार को अलविदा कहूं। अतरंगी खाना बनाने से लेकर हंसाने तक, ये शो कभी किसी काम करने जैसा नहीं लगा। ये घर जैसा लगा।' मन्नारा चोपड़ा ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' छोड़ने पर कहामन्नारा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा दोस्तों, हंसी और उन यादों को संजो कर रखूंगी जो हमने साथ मिलकर बनाई हैं, खासकर सुदेश लेहरी जी के साथ स्टेज शेयर करना. जो अपने आप में एक कॉमेडी लेजेंड हैं। मुझे खाना बनाने की दुनिया से इंट्रोड्यूस कराने के लिए कलर्स का शुक्रिया। ये सब बिग बॉस 17 में एक सिंपल चाय से शुरू हुआ था लेकिन लाफ्टर शेफ्स ने मुझे वाकई कुकिंग से प्यार करना सिखा दिया।' कौन होगा सुदेश लहरी का नया पार्टनर?अब सवाल ये है कि एक्ट्रेस की जगह कौन लेगा. क्या अब्दु रोजिक वापसी करेंगे या फिर किसी और अदाकारा को इस शो में लाने की प्लानिंग की जाएगी। कुछ लोगों ने तो निया शर्मा का भी नाम लिया है, जिन्हें सुदेश लहरी मिस भी करते रहते हैं क्योंकि वह खाना बनाती भी थीं और स्टार जीतती थीं। मन्नारा के साथ कॉमेडियन ज्यादा कनेक्ट नहीं कर सके थे। फिलहाल शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now