ऐसे में यात्रियों को सफर के दौरान किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े, रेलवे आए दिन कोई न कोई नया नियम निकालता रहता है, फिर चाहे वो रात में सोने को लेकर हो या फिर स्टेशन पर वेटिंग को लेकर, नियम यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए बनाए जाते हैं। एक ऐसा ही नियम अभी आया है, जिसमें यात्रियों के बैग के वजन पर ध्यान दिया गया है। कई बार देखने को मिलता है कि कुछ यात्री जरूरत से ज्यादा वजन के सामान को साथ लेकर यात्रा करते हैं। ऐसे में और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है, यही कारण है भारतीय रेलवे ने ये नियम निकाला है।
फ्री सामान कितने किलो तक ले जा सकते हैं

भारतीय रेलवे के आधिकारिक नियमों के अनुसार, यात्रा के दौरान फ्री सामान ले जाने की सीमा ‘यात्रा श्रेणी’ के आधार पर अलग-अलग होती है:
- AC फर्स्ट क्लास में सफर करने वाले यात्री 70 किलो तक सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं।
- AC 2-टियर के यात्रियों को 50 किलो तक की अनुमति है।
- AC 3-टियर और स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री 40 किलो तक सामान ले जा सकते हैं।
- जनरल (सेकेंड क्लास सीटिंग) के यात्रियों को 35 किलो तक सामान ले जाने की छूट होती है।
यह सीमा यात्रियों के निजी सामान के लिए होती है, ताकि वे बिना अतिरिक्त शुल्क दिए आराम से सफर कर सकें। लेकिन अगर सामान तय सीमा से ज्यादा होता है, तो भारतीय रेलवे अतिरिक्त सामान शुल्क वसूलता है, जो सामान्य दर से 1.5 गुना ज्यादा होता है।
कंफर्म टिकट वाले ही जा सकते हैं अंदर
मार्च 2025 में, रेलवे प्राधिकरण ने भीड़ प्रबंधन के तहत एक नई पहल शुरू की। इसके तहत 60 प्रमुख स्टेशनों पर अब केवल उन्हीं यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा। इस नियम का मकसद भीड़ को कम करना है, लेकिन इससे यात्रियों के सामान की अनुमति (लगेज अलाउंस) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह कदम यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है।
हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
रेलवे से जुड़ी ताजा और सही जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (indianrailways.gov.in) पर जा सकते हैं। इसके अलावा, आप 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्टेशन पर लगे नोटिस और टिकट पर दी गई जानकारी से भी आपको यह पता चल सकता है कि किन चीजों को ले जाने की अनुमति है। उदाहरण के लिए, ज्वलनशील पदार्थ (आग पकड़ने वाली चीजें) पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं, इससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
AC फर्स्ट क्लास के लिए सामान का वजन
जो लोग अप्रैल 2025 और उसके बाद यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपने क्लास के अनुसार सामान की सीमा का पालन करना है - AC फर्स्ट क्लास के लिए 70 किलो, AC 2-टियर के लिए 50 किलो, AC 3-टियर और स्लीपर के लिए 40 किलो, और सेकेंड सिटिंग के लिए 35 किलो। इससे यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें, भारतीय रेलवे लगातार एडवांस हो रहा है-स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है और टिकटिंग डिजिटल हो रही है, लेकिन लगेज पॉलिसी अब भी पहले जैसी ही बनी हुई है। लेटेस्ट जानकारी के लिए यात्रियों को ऑफिशियल वेबसाइट से संपर्क करना चाहिए।
You may also like
बिजनेस: सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के नीचे बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी का माहौल
अभी अभीः सेना का बड़ा ऑपरेशन, 30 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद! ╻
OnePlus 13R 5G Gets Rs 3,000 Price Cut: Flagship Power Now at Rs 40,000 on Flipkart
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस ╻
बिज़नेस: निफ्टी के लिए 23,307 और 23,350 महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर