Next Story
Newszop

पहलगाम हमले के बाद फंस गए गोवा के 50 से ज्यादा टूरिस्ट, वापस लाने की चल रही है कोशिश

Send Push
गोवा से जम्मू-कश्मीर घूमने गए 50 से ज्यादा टूरिस्ट एक आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के होटलों में फंसे हुए हैं। यह हमला मंगलवार को पहलगाम के एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पर हुआ, जिसमें अधिकारियों के अनुसार 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक थे।बताया गया कि हमले के वक्त लोग खाने-पीने की दुकानों के पास घूम रहे थे, कुछ टट्टू की सवारी कर रहे थे और कुछ बैसरन नामक खूबसूरत जगह पर पिकनिक मना रहे थे, जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है। (photo credit:ANI) घटना के बाद फंसे टूरिस्ट घटना के बाद सभी टूरिस्ट्स को पहलगाम और आस-पास के इलाकों से निकाल कर श्रीनगर के होटलों में ठहराया गया है। गोवा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाने की कोशिशें जारी हैं। वापस लाने की चल रही है कोशिश गोवा के टूर ऑपरेटर्स भी इस काम में जुटे हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा एडवेंचर क्लब के सह-संस्थापक अहराज़ मुल्ला ने बताया कि उनकी कंपनी ने 34 लोगों के लिए पहलगाम और 12 लोगों के लिए जम्मू का ट्रिप प्लान किया था। पहलगाम वाले ग्रुप 17 अप्रैल को वहां पहुंचा था और 24 अप्रैल को लौटने वाला था। लेकिन अब उन्हें जल्द से जल्द वापिस लाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू वाले ग्रुप रास्ते में लैंडस्लाइड के कारण फंसे हैं और वहां से फ्लाइट्स भी फुल हैं, इसलिए वे भी वापसी नहीं कर पा रहे हैं। सुरक्षा के चलते रोका गया है होटल में ट्रैवल बग टूर्स एंड ट्रैवल्स के डैक्सल नाइक ने भी बताया कि उनके 26 ग्राहक अभी श्रीनगर में होटल में रुके हुए हैं और उन्हें निकालने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि उनका ग्रुप हमले के समय पहलगाम मार्केट में खाना खा रहा था और खाना खाने के बाद वे बाइसारन पॉइंट जाने वाले थे - वहीं पर हमला हुआ। ये ग्रुप 21 अप्रैल को गोवा से निकला था और 26 अप्रैल को लौटने वाला था। लेकिन अब फ्लाइट्स की कमी के चलते उन्हें लोकल होटलों में रोका गया है और उन्हें जल्द से जल्द वापिस लाने की कोशिश की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now